जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद के बुग्गावाला के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें 25 समस्याएं एवं डिमाण्ड दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रमुख समस्याओं में चकरोड, भूमि की पैमाईश, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य, रोड निर्माण, पेयजल, विद्युत आदि से सम्बन्धित थी।

जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सहजता से सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने चौपाल में पहुॅचकर फील्ड कर्मचारियों के क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी ली तथा विभागवार किये जा रहे कार्यों के बारे में जनता से विस्तार से जानकारी ली।

जिलाधिकारी क्षेत्रीय सस्ते गल्ले के डीलर के बारे में सभी से जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के राशन कार्डों पर दिये जा रहे राशन के बारे में राशन कार्ड धारकों से जानकारी ली, राशन कार्ड धारकों द्वारा मानक के अनुरूप राशन मिलने की बात कही। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे के बारे मे विस्तार से जानकारी लेते हुए जनता को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर सम्भव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों के भेजा जा रहा है। सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं सन्तुष्टि के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करें।

इस दौरान उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीएल मलेठा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story