फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। एक फैक्टरी में आग लगने के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी की आधा दर्जन गाडि़यों का आग बुझाने में इस्तेमाल करना पड़ा। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित देवबंद रोड के शिव शक्ति भुवन फेक्स पैकिंग कट्टे बनाने की फैक्टरी में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही लोगों ने दमकल की टीम को आग लगने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आसपास की दमकल की गाडि़यों को भी मौके पर बुलाया।
आधा दर्जन से अधिक गाडि़यों के सहारे दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना रहा है। सीओ मंगलौर बीएस चौहान का कहना है कि आग लगने के कारण लाखों के नुकसान हुआ है किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।