आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरण फुंके, छत हुई क्षतिग्रस्त

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 18 मार्च (हि.स.)। जनपद हरिद्वार में हुई भारी बारिश के कारण लक्सर क्षेत्र के एक गांव में बिजली गिरने की घटना हुई है। लक्सर के दाबकी कलां गांव स्थित एक मकान में बिजली गिरने से जहां घर के बिजली के उपकरण जलकर खराब हो गए वहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

शनिवार की अलसुबह दाबकी कलां गांव निवासी ग्रामीण सोनू के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे बिजली के तार व उपकरण जलकर राख हो गए। इतना ही नहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सोनू ने बताया कि उनका परिवार सो रहा था। इसी दौरान करीब सुबह 5 बजे बिजली गिरी, जिससे बिजली की तार व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। बिजली गिरने के कारण उनके मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।

गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम से जनपद में बादल झूमकर बरसे, जो पूरी रात बरसते रहे। साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। बरसात व ओलावृष्टि से लोगों को भले ही गर्मी से निजात मिली हो, लेकिन बरसात लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर आई। बरसात के कारण सड़कों पर जहां जलभराव हुआ वहीं बरसात के कारण कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही। बरसात के साथ ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story