गंगा में डूबे एलआईयू जवान का शव बरामद
हरिद्वार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। गंगा में नहाते समय डूबे एलआईयू जवान का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बीते रोज हरिद्वार में तैनात जवान त्रपेन सिंह नेगी सप्तऋषि के पास गंगा में नहा रहे थे। नहाते समय अचानक उनका पैर फिसला और वह गंगा में बह गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जवान की तलाश में सर्च अभियान चलाया। देर शाम तक सर्च अभियान चलाने के बावजूद जवान का कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया और सुबह ठोकर नंबर 10 से शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।