अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी स्कूल बस, कई शिक्षक घायल



हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चिंडियापुर चेकपोस्ट के पास लखीमपुर खीरी से आई शिक्षक यात्रियों की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

चिडि़यापुर पिकेट पर तैनात कॉन्स्टेबल जयदेव और पीआरडी बालकराम ने तुरंत बस का पिछला शीशा तोड़कर शिक्षकों को सकुशल बाहर निकाला। कुछ शिक्षकों को थोड़ी बहुत मामूली चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है।

बस में सवार समस्त शिक्षकों ने बचाव कार्य के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story