त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव : प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 24 नवंबर (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों, स्थानों में उप-निर्वाचन को सफलतापूर्वक कराये जाने को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्याशियों को निर्धारित तिथि में निर्वाचन प्रतीक आवंटन करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत यथा सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों, स्थानों पर उप-निर्वाचन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना का अक्षरशः अनुपालन कराएं।

उन्होंने निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि 25 नवम्बर को सभी उम्मीदवारों, प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन करें। वहीं आगामी 03 दिसम्बर को निर्धारित मतदान तिथि तक कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य, बस्तों की पैकिंग, निर्वाचन टीमों हेतु वाहनों की व्यवस्था व रूट चार्ट आदि की तमाम व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए।

आगामी 05 दिसम्बर को मतगणना के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को विकासखंड स्तर पर मतगणना की सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में सहायक प्रभारी प्रशिक्षण एपीडी नलिनीत घिल्डियाल, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता अतुल प्रताप सिंह, एडीआईओ एनआईसी यशपाल सिंह, सहायक प्रभारी प्रशिक्षण संदीप गुप्ता, सहायक प्रभारी स्टेशनरी अजय भट्ट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह व रश्मि पंत के अलावा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story