जीवन में कठोरता से साधना फलवती होती है : डॉ पण्ड्या

जीवन में कठोरता से साधना फलवती होती है : डॉ पण्ड्या
WhatsApp Channel Join Now
जीवन में कठोरता से साधना फलवती होती है : डॉ पण्ड्या


हरिद्वार, 15 अप्रैल (हि.स.)। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि साधक को अपने लिए जीवन में कठोरता अपनानी चाहिए, जिससे वे संकल्पबद्ध हो साधना पूरी कर सकें। ऐसी साधना फलवती होती है।

डॉ पण्ड्या श्रीरामचरित मानस में माता शबरी की योगसाधना के नवधा भक्ति में से चौथी भक्ति पर शांतिकुंज आये गायत्री साधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति छल, कपट को छोड़कर प्रभु के सुझाये गये कार्यों में मन लगाता है, वह अपने जीवन में प्रभु की भक्ति को पा लेता है। ईश्वर प्रणिधान से समाधि की सिद्धि हो जाती है। यानि ईश्वर की शरणागति से, साधना में आने वाले परेशानियों का नाश होकर शीघ्र ही समाधि निष्पन्न हो जाती है, क्योंकि ईश्वर पर निर्भर रहने वाला साधक तो केवल तत्परता से साधना और भक्ति करता रहता है। उसे साधन भजन की चिंता नहीं रहती। उसकी जिम्मेदारी ईश्वर की हो जाती है। अतः साधना और भक्ति का शीघ्र पूर्ण होना स्वाभाविक है। इससे पूर्व संगीत विभाग के भाइयों ने सुमधुर प्रज्ञागीत प्रस्तुत कर उपस्थित साधकों को भक्तिभाव में स्नान कराया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story