लोहाघाट विधायक ने हर घर नल हर घर जल योजना में खड़ा किया सवाल
चम्पावत, 08 जनवरी (हि.स.)। लोहाघाट विधानसभा के कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने केंद्र सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजना हर घर नल हर घर जल योजना के तहत लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कार्य में प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
विधायक खुशाल ने कहा कि सरकार योजना के लिए पूरा पैसा देती है, लेकिन संबंधित अधिकारी योजना में घोर लापरवाही करते हुए नई योजना लाने के बजाय पुरानी योजना से ही कनेक्शन दे रहे हैं या गांवों में सूखे नल बिछा दिए गए हैं, जिस कारण लोग पेयजल से वंचित हो रहे हैं। इससे लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि योजना में कही भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है है, ना हीं शासन व प्रशासन के द्वारा कार्य की मॉनिटरिंग करी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन की मंशा साफ है तो योजना की जांच कर लापरवाह अधिकारी को दंडित करें। विधायक ने कहा अधिकारियों व शासन प्रशासन की लापरवाही से हर घर जल हर घर नल योजना से लोगों को पानी देने के बजाय उन्हें पेयजल से वंचित कर दिया गया है।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।