हरिद्वार में ही आयोजित होगा हर साल हंसजी महाराज का भव्य जयंती समारोह
हरिद्वार, 05 नवंबर (हि.स.)। हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में हंस कल्चरल सेंटर द्वारा ऋषिकुल कालेज मैदान में चल रहे जनकल्याण समारोह में श्रद्धालु भक्तों का उत्साह देख भोले जी महाराज और माता मंगला जी ने घोषणा की कि अब हर साल योगीराज श्री हंस जी महाराज की जयंती हरिद्वार में ही मनाई जाएगी।
श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए माता मंगला जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे पुरातन एवं महान संस्कृति है, इसकी रक्षा करना तथा इसे बढ़ावा देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारतभूमि अनेक ऋषि-मुनियों तथा संत-महापुरुषों की जन्मभूमि रही है। हमारे सभी महापुरुष आध्यात्मिक थे, इसलिए आज भी पूरी दुनिया में उनकी पूजा होती है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए हमें पूरी दुनिया में अध्यात्म ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना होगा।
उन्होंने कहा कि हंस जी महाराज ने हरिद्वार से ही सत्संग, ज्ञान प्रचार और जनकल्याण के कार्यों की शुरुआत की थी। इसलिए हमारी संस्था ने निर्णय लिया है कि अब हर साल श्रीहंस जयंती हरिद्वार में ही मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री हंसजी महाराज के नाम पर अनेक सेवा एवं जनकल्याण के कार्य संचालित किये जा रहे हैं।
समारोह में महात्मा आत्मसंतोषी बाई तथा अन्य संत-महात्माओं ने भी सत्संग की महिमा बताई। सुप्रसिद्ध भजन गायक देवेन्द्र पाठक ने शानदार भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत
/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।