हल्द्वानी की बेटी पूनम ने ऑल इंडिया नेशनल पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

WhatsApp Channel Join Now
हल्द्वानी की बेटी पूनम ने ऑल इंडिया नेशनल पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड मेडल


हल्द्वानी, 16 सितंबर (हि.स.)। होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी और एसएसबी पिथौरागढ़ में तैनात पूनम बिष्ट ने एक बार फिर उत्तराखंड के नाम देश में नाम रोशन किया है। पूनम बिष्ट ने नवाबों के शहर लखनऊ में नौ से 13 सितंबर तक आयोजित 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर में 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पूनम की सफलता पर एसएसबी के सीनियर्स और सहकर्मियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, होनहार बेटी पूनम की सफलता पर परिवार के लोगों को भी खूब बधाई मिल रही हैं।

मूल रूप से नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के सुंदरखाल गांव निवासी पूनम के परिजन हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में रहते हैं। इसी वर्ष फरवरी में पूनम भारतीय सेना की 12 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात लांस नायक अंकित सिंह असवाल के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधी हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रतियोगता के दौरान एक सच्चे साथी की तरह लांस नायक अंकित सिंह असवाल पूनम का हौसला बढ़ाने को मौजूद थे। ऐसे में पूनम ने भी अंकित को निराश नहीं किया और अपनी मेहनत के दम पर गोल्ड मेडल हासिल कर परिवार और राज्य का नाम रोशन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story