चेतन भट्ट एशियाई कराटे चैंपियनशिप खेलने को चीन रवाना

WhatsApp Channel Join Now
चेतन भट्ट एशियाई कराटे चैंपियनशिप खेलने को चीन रवाना


हल्द्वानी, 15 सितंबर (हि.स.)। चेतन भट्ट चीन के होमिजूम में आयोजित होने वाली एशियाई कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। चेतन के कोच वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 19 से 22 सितंबर तक चीन के होमिजूम में आयोजित होने वाली एशियाई कराटे चैंपियनशिप में हल्द्वानी के चेतन भट्ट भारत का भारत प्रतिनिधित्व करेंगे। चेतन पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई बार पदक जीत चुके हैं। शनिवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने अपने आवास पर चेतन को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनीष आर्य, हर्षित जोशी, पायल मेहता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story