भारी बारिश से एक बार फिर हल्द्वानी-रामनगर हाईवे हुआ बंद

WhatsApp Channel Join Now
भारी बारिश से एक बार फिर हल्द्वानी-रामनगर हाईवे हुआ बंद


हल्द्वानी, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट मार्ग कालाढूंगी के चकलुवा के पास एक बार फिर से आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने से अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ेगा। यह पुलिया का हिस्सा तीसरी बार बहा है।

लोक निर्माण विभाग के हल्द्वानी डिविजन के जेई गणेश रौतेला ने बताया कि मार्ग को ठीक करने के लिए टीम लगा दी गई है।

एसओ भगवान महर ने बताया कि मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। बाइपास से छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story