हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति का रक्तदान शिविर 12 को

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 9 अप्रैल (हि.स.)। हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा बैसाखी पर्व के उपलक्ष में 12 अप्रैल दिन शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, शकुंतलम बैंक्विट हॉल, रामपुर रोड, हल्द्वानी में प्रातः 10 बजे से दिन में 2 बजे तक लगाया जा रहा है। ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए एवं निरंतर थैलेसीमिया के मरीज के लिए रक्त की आवश्यकता को देखते हुए पंजाबी समाज ने यह फैसला लिया है। कार्यक्रम संयोजक अवनीश राजपाल ने बताया कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक के कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। रक्त की एक यूनिट से चार लोगों को फायदा मिलता है जिसमें प्लेटलेट्स, पी.आर.बी.सी., डब्ल्यू.बी.सी और एफ.एफ.पी बनाई जाती है। अवनीश राजपाल ने लोगों से अपील की है कि रक्तदान महादान है, इसमें सभी को बढ़ - चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story