मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, यातायात प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, यातायात प्रभावित


नैनीताल, 31 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग की रेड अलर्ट चेतावनी के बीच जनपद में मुख्यालय सहित कमोबेश पूरे जनपद में अच्छी तेज बारिश हुई। इस दौरान दोपहर बाद घंटों हुई मूसलाधार बारिश के कारण शाम करीब चार बजे जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ज्योलीकोट से पूर्व नलेना के पास नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से पानी के तेज बहाव के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इससे दोनों ओर वाहनों की दो-तीन किलोमीटर लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलने पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात नियंत्रण का कार्य संभाला। जबकि लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। लेकिन मलबे की मात्रा अधिक होने और मार्ग में काफी दूर-दूर तक फैलने के कारण मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही थीं। तकरीबन एक घंटे बाद एक अन्य जेसीबी को भी मलबा हटाने में लगाया गया। ढाई घंटे से अधिक समय बाद यातायात सुचारु किया गया, जिससे फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story