मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में दी जाएगी हज यात्रियों को ट्रेनिंग

मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में दी जाएगी हज यात्रियों को ट्रेनिंग
WhatsApp Channel Join Now
मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में दी जाएगी हज यात्रियों को ट्रेनिंग


हरिद्वार, 03 मई (हि.स.)। ज्वालापुर स्थित मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में हज यात्रीयों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने शुक्रवार को बताया कि 5 मई, रविवार को आयोजित किए जा रहे ट्रेनिंग कैंप में हज यात्रा पर जा रहे यात्रीयों को यात्रा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।

मौलाना आरिफ ने बताया कि हज यात्रीयों को हज के अरकान की मालूमात जरूर ले लेनी चाहिए। हज यात्रा के दौरान कई तरह की परेशानियां यात्रीयों को आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि हज यात्रा जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा है। इसलिए नमाज के तौर तरीकों को ठीक से समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हाजीयों से किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए। देश का मान सम्मान किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए। हज यात्रा पर जा रहे यात्रीयों को पता होना चाहिए कि कौन सी चीजों को यात्रा के दौरान ले जाया जा सकता है और किन चीजों को नहीं ले जाया जा सकता है। पाबंद की गयी चीजों को अपने साथ कतई ना ले जाएं। अपने जरूरी कागजात संभाल कर रखें। उन्होंने कहा कि कैंप में यात्रीयों को अहराम के तौर तरीकों पर के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।कैंप में मौलाना आरिफ हज यात्रीयों को यात्रा के तौर तरीकों के संबंध में जानकारी देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story