शातिर तीन भैंस चोर चढे़ पुलिस के हत्थे
-रात्रि में घरों की रेकी कर सेंध लगाकर देते थे घटना को अंजाम
हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक वाहन व नकदी बरामद की है।
लक्सर क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएं आए दिन घटित होने की पुलिस को सूचना मिल रही थी। 18 नवम्बर को चरण सिंह पुत्र जगराम सिंह निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कलां, लक्सर ने पुलिस को तहरीर देकर पशु चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
बीती 11 नवम्बर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने चरण सिंह के एक भैंस, एक कटड़ा और उसके भाई अजब सिंह की एक भैंस चोरी कर लिए थे। चोरी हुए पशुओं की चरण सिंह व उसके भाई ने काफी तलाश की, किन्तु पशु न मिलने पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में अज्ञात चोर रात्रि में पशुओं को एक वाहन में ले जाते हुए दिखे। इसके बाद पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई।
आज पुलिस ने एक पिकअप वाहन के साथ हुसैनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पास से तीन आरोपितों को पकड़ा। पकड़े गए तीनों व्यक्ति आज पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपितों ने 11 नवम्बर की रात्रि में पिकअप यूके 17 सीए-4851 में लक्सर क्षेत्र से तीन भैंस चोरी किये जाने की बात कबूली। आरोपितों ने बताया कि भैंस चोरी करने के बाद उन्होंने उन्हें सहारनपुर में एक दलाल को 40 हजार रुपये में बेच दिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम नासिर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी रसूलपुर थाना अफजलगढ़ हाल निवास आबिद का मकान तेली वाला थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार, वसीम पुत्र जाकिर निवासी रसुलपुर आवाद थाना अफजलगढ जिला बिजनौर व गुलफाम पुत्र मोहम्मद अली निवासी मुंडाला थाना कोतवाली शहर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी में प्रयुक्त वाहन व तीनों के पास से 8100 नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।