गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन ने निर्वाचित किए नए पदाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 सितंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा की बैठक प्रबन्ध अध्ययन संकाय के सभागार कक्ष में वरिष्ठ कर्मचारी आमअजोर की अध्यक्षता में आयाेजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन के अध्यक्ष पद पर निर्वतमान अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री पद पर निर्वतमान महामंत्री नरेन्द्र मलिक को पुनः निर्वाचित घोषित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने इस अवसर पर सदन द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास के प्रति अभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विगत सत्र में कर्मचारियों के सहयोग से उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर लंबित मांगाें का सफल निस्तारण किया, और यह सफलता सदन के सभी सदस्यों की सामूहिक काेशिशाें का परिणाम है। उन्होंने कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए अपने संघर्ष काे जारी रखने का वचन दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता के. ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को मिलकर विश्वविद्यालय के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए कार्य करना चाहिए। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए एक जुट हाेकर काम करने पर जाेर दिया।

बैठक में शत्रुघ्न झा, दीपक वर्मा, डाॅ. गौरवदीप सिंह भिण्डर, मनोज, सत्यदेव, ओमवीर, पर्मिला, शान्ता, शकुन्तला, मंजु बिष्ट, पारूल, राज राठौर, अजय, संजय कुमार, वेद प्रकाश थापा, वीरेन्द्र पटवाल, मदन मोहन सिंह, कृष्ण कुमार, सुशील रौतेला, संजय शर्मा, संजय पारे, राजीव गुप्ता, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, ललित सिंह नेगी, राजेश कुमार, डाॅ. पंकज कौशिक, समीर राणा, संजीव मिश्रा, ईसम सिंह, बलवन्त, अरूण पाल, मनोज, अनिरूद्ध यादव, उमाशंकर, जितेन्द्र नेगी, भारत सिंह, डाॅ. मुन्नालाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र तिवारी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story