छुट्टी पर गए गुरुजी! शिक्षक विहीन विद्यालय पर लटका ताला
गोपेश्वर, 20 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के आदर्श अटल उत्कृष्ट जूनियर हाईस्कूल सुया के एकमात्र अध्यापक मंगलवार से छुट्टी पर चले गए हैं। अध्यापक के छुट्टी पर जाने से विद्यालय पर ताला लग गया है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को फिलहाल प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था की गई है। अभिभावकों ने स्कूल में अन्य अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की है।
सुया गांव के पूर्व प्रधान खड़क सिंह बिष्ट ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल सुया में वर्तमान में 13 बच्चे अध्ययनरत् हैं। विद्यालय से तीन अध्यापकों में से दो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्तमान में विद्यालय एकमात्र शिक्षक के भरोसे चल रहा है। जो शिक्षक विद्यालय में तैनात थे वे भी मंगलवार से अवकाश पर चले गए हैं। इससे स्कूल पर ताला लटक गया है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को प्राथमिक विद्यालय सुया में बैठने की व्यवस्था विभाग की ओर से की गई है। एकमात्र अध्यापक होने से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। अभिभावक लंबे समय से विद्यालय में दो अन्य अध्यापकों की नियुक्ति की मांग लगातार जिला शिक्षाधिकारी से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर भी एकल अध्यापक कार्यरत् हैं। ऐसे में एक अध्यापक कक्षा एक से आठवीं कक्षाएं कैसे पढ़ाएगा, चिंता का विषय है। इस संबंध में प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी देवाल राकेश बडोनी ने बताया कि आदर्श अटल उत्कृष्ट जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक छुट्टी पर गए हैं। नजदीक के प्राथमिक विद्यालय सुया में व्यवस्था की गई है। अध्यापकों के रिक्त पदों की सूची जिला शिक्षाधिकारी को भेजी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।