गुरु नानक देव की शिक्षाओं से लें प्रेरणा : अनिता ममगांई

गुरु नानक देव की शिक्षाओं से लें प्रेरणा : अनिता ममगांई
WhatsApp Channel Join Now
गुरु नानक देव की शिक्षाओं से लें प्रेरणा : अनिता ममगांई


गुरु नानक देव की शिक्षाओं से लें प्रेरणा : अनिता ममगांई


-नगर कीर्तन में महापौर ने सहभागिता कर शहरवासियों को दी गुरु पर्व की बधाई

ऋषिकेश, 25 नवंबर (हि.स.)। सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से भव्य नगर कीर्तन बैण्ड बाजों के साथ धूमधाम से निकाला गया। विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस दौरान पंजाब से आई गतका पार्टी की ओर से तलवारबाजी व विभिन्न करतब प्रस्तुत किए गए।

शनिवार को रेलवे मार्ग स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा से पंच प्यारों की अगुआई में शुरू हुए नगर कीर्तन में नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने भी सहभागिता कर शहरवासियों को गुरु पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पर पुष्प वर्षा के उपरांत कहा कि गुरुनानक देव महाराज एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे, जिन्होंने समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम किया था। उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रही है।

उन्होंने सभी को एक समान समझा व लोगों को आपस में प्रेम से रहने का संदेश दिया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए। इस दौरान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में सिख संगत ने नगर कीर्तन में प्रतिभा किया

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story