गुप्तकाशी में किसानों को दी गई बीआईएस मानकों की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
गुप्तकाशी में किसानों को दी गई बीआईएस मानकों की जानकारी


गुप्तकाशी, 28 नवंबर (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो ने नारायण कोटि में 50 किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादन के लिए बीआईएस मानकों के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में किसानों को बीज, उर्वरक, खाद आदि की गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार के वैज्ञानिक डॉक्टर अंकित ने डेमो के माध्यम से काश्तकारों को बीज, उर्वरक, खाद, नमी, सुरक्षा, मिट्टी समेत अन्य रासायनिक उत्पादों की जानकारियां दी। साथ ही उन्हें एक्सपायरी डेट और मैन्युफैक्चरिंग के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अन्य वस्तुओं की तरह फसल के बीज भी एक सीमा के तहत ही बोए जाते हैं। उसके बाद वह एक्सपायर हो जाते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता और कृषि में उच्च शिक्षा प्राप्त दीपक बलवान ने काश्तकारों को बीजों की प्रमाणिकता बीआईएस के मानकों के अनुसार जानकारी उपलब्ध कराई । बीआईएस के रिसोर्स पर्सन विपिन सेमवाल द्वारा गांव-गांव में जाकर युवक तथा अन्य युवतियों को भी सुरक्षा के प्रति की जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट, पानी की बोतल, दवाइयां आदि का डेमो देकर अन्य लोगों को भी आईएसआई मार्का की जानकारी उपलब्ध कराई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story