दो मासूम बच्चों की जान लेने वाला गुलदार वन विभाग के शिकंजे में, राहत
- दो माह से गुलदार के आतंक ने उड़ा रखी थी लोगों की नींद
- देहरादून में था दहशत का माहौल, इंसानों पर कर रहा था हमला
देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। इंसानों को निवाला बनाने वाला गुलदार आखिरकार दो माह बाद वन विभाग के हाथ लग गया। यह गुलदार दो मासूम बच्चों की जान लेने के साथ कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है। इससे देहरादून में दहशत का माहौल था।
गुलदार के पकडे़ जाने के बाद वन विभाग और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल इस गुलदार को वन विभाग के संरक्षण में रखा गया है। गुलदार के आतंक ने लोगों की नींद उड़ा दी थी। कई क्षेत्रों में दहशत फैलाने वाले गुलदार को वन विभाग ने गुरुवार को पकड़ लिया है। गुलदार को देहरादून के कीमाड़ी क्षेत्र के पास से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। दो बच्चों की जान लेने और कई लोगों पर जानलेवा हमला करने के बाद वन विभाग की टीम दो माह से गुलदार की तलाश में जुटी हुई थी।
...तो इस वजह से आसान शिकार की तलाश में अक्सर आता था बस्तियों की ओर-
प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वैभव सिंह के अनुसार इस गुलदार के शिकार करने वाले दांत यानी केनायान क्षतिग्रस्त थे। जिस वजह से गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था और इंसानी बस्तियों की ओर आसान शिकार की तलाश में अक्सर आता था।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।