घोड़ाखाल ग्वेल देवता मंदिर में टहलता नजर आया गुलदार
नैनीताल, 30 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद में भवाली के पास घोड़ाखाल स्थित प्रदेश के न्याय देवता-ग्वेल देवता के मंदिर में सोमवार रात्रि एक गुलदार दिखा है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कैद हुई वीडियो में गुलदार रात्रि 3 बजकर 44 मिनट से 45 मिनट के बीच मुख्य मंदिर के पास एवं मंदिर प्रांगण में आराम से चहलकदमी करता देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भीमताल विकास खंड के इसके आसपास के क्षेत्रों में ही 3 महिलाओं की मौत वन्य जीवों की वजह से जा चुकी है। ऐसे में गुलदार के मंदिर परिसर में देखे जाने से क्षेत्र में भय का माहौल भी है, अलबत्ता कई लोग इसे धार्मिक दृष्टिकोण से भी देख रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।