एसजीआरआर विश्वविद्यालय के खेलोत्सव-2024 का शानदार समापन

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के खेलोत्सव-2024 का शानदार समापन
WhatsApp Channel Join Now
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के खेलोत्सव-2024 का शानदार समापन


देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2024 का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ शनिवार को समापन हो गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विजेताओं को मेडल, पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास महाराज ने खेलोत्सव-2024 के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डाॅ. यशबीर दीवान व कुलसचिव डाॅ. अजय कुमार खण्डूड़ी ने किया।

क्रिकेट बालक वर्ग में मेडिकल और बालिका वर्ग में नर्सिंग सिरमौर तो फुटबाॅल का खिताब ह्यूमैनिटीज़ के नाम रहा। 100 मीटर बालक वर्ग में अभिनव कुमार व बालिका वर्ग में प्रियंका अव्वल रही। रस्साकशी बालक वर्ग में एग्रीकल्चर और बालिका वर्ग में एग्रीकल्चर जीता।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story