किसानों की पीड़ा को समझे सरकार : राव आफाक

किसानों की पीड़ा को समझे सरकार : राव आफाक
WhatsApp Channel Join Now
किसानों की पीड़ा को समझे सरकार : राव आफाक


-किसानों की समस्याओं को लेकर हरीश रावत करेंगे मौन उपवास

हरिद्वार, 05 दिसंबर (हि.स.)। किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 7 दिसंबर को देहरादून के गांधी पार्क में मौन-उपवास करेंगे।

यह जानकारी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आपदा ग्रस्त किसानों को 1100 रुपये की सहायता राशि प्रदान कर उत्तराखंड सरकार ने किसानों का अपमान किया है। कांग्रेस सरकार में सीएम हरीश रावत ने 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी।

राव आफाक ने कहा कि 1100 रुपये की धनराशि भी सभी किसानों को नहीं दी गई है। सीएम हरीश रावत चोटिल होने के बावजूद किसानों के हित में मौन उपवास करेंगे। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ संतोष चौहान ने कहा कि हरीश रावत किसानों के मसीहा है। इसलिए सदैव किसानों के लिए चिंतित रहते हैं। उत्तराखंड सरकार को जगाने एवं किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए घायलावस्था में भी मौन उपवास के लिए तैयार है।

सफाई आयोग के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री किरणपाल बाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता की चिंता नहीं है। राम के नाम पर लोगों को भटकाने का कार्य रह रही है। प्रदेश का विकास कांग्रेस सरकार के शासन में हुआ है। इस मौके पर अमन कुमार, आबाद अल्वी, राजेश चौहान, राजू सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story