महिला पिक वेंडिंग जोन की लाभार्थियों को मूलभूत सुविधाएं दे नगर निगम : संजय चोपड़ा
हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन ने रोड़ी बेल वाला महिला पिक वेंडिंग जोन के प्रांगण में बैठक कर मांग की कि प्रत्येक लाभार्थी महिला को सरकार द्वारा 20 हजार रुपये अनुदान राशि देने के साथ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा महिला पिक वेंडिंग जोन का सुंदरीकरण कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में रोडी बेलवाला में स्थानीय महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया था,लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण दुकानदार महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ रही है। उन्होंने कहा वर्ष 2018 में अलकनंदा घाट से कुंभ मेला कंट्रोल रूम तक नगर निगम प्रशासन द्वारा 735 स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कराकर पंजीकरण किया गया था। सर्वे के आधार पर रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में 600 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना था, जो नहीं किया गया। यदि शीघ्र ही यह मांग नहीं मानी गई तो नगर निगम प्रशासन का घेराव कर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।
लघु व्यापारियों की बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी, महिला पिक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष श्रीमती पूनम माखन, पुष्पा अनुरागी, पूजा देवी, शांति पार्वती, प्रीति गुप्ता, अंजना देवी, बबिता देवी, मनोज मंडल, सतीश अग्रवाल, कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी ने भी विचार रखे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।