रेडक्रॉस मानव सेवा परमो धर्मः के मंत्र को आत्मसात कर रहा है : राज्यपाल
देहरादून, 07 मई (हि.स.)। राज्यपाल ने विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मानव सेवा परमो धर्मः” के मंत्र को आत्मसात कर रेडक्रॉस, निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा का निर्वहन कर रहा है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि रेडक्रॉस की ओर से सेवा,समर्पण और परोपकार की भावना से जो कार्य किया जाता है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस वर्ष विश्व रेडक्रॉस दिवस की थीम मानवता को जीवित रखना अर्थात मानवता को जीवित रखना का उद्देश्य मानवीय गरिमा को बनाए रखना है। सभी को मिलकर पूर्ण मनोयोग से मानवीय सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड भूकम्प एवं प्राकृतिक आपदाओं के लिये संवेदनशील है और इसकी विषम भौगोलिक परिस्थितियां है। आपदाओं व विभिन्न घटनाओं में पीड़ित और जरूरतमंद लोगों के लिये रेडक्रॉस आशा,करुणा और दया भावना रखने वाली संस्था का प्रतीक है,जो लोगों की पीड़ा को कम करने और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये हमेशा प्रयासरत रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।