पूर्व सैनिक मेरा विस्तारित परिवार है: राज्यपाल

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सैनिक मेरा विस्तारित परिवार है: राज्यपाल


हरियाणा के पंचकुला में पूर्व सैनिकाें के साथ संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल राज्यपाल

देहरादून, 3 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने हरियाणा मिलिट्री स्टेशन में एक संवाद कार्यक्रम के दाैरान कहा कि पूर्व सैनिक मेरा विस्तारित परिवार है, उनकी समस्याओं का समाधान के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी सुझावों को सक्षम स्तर तक पहुंचाने और यथासंभव उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने गुरुवार को हरियाणा में पंचकुला में चंडी मंदिर स्थित मिलिट्री स्टेशन में आयाेजित पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उनके कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों की ओर से ईसीएचएस और सीएसडी सुविधाओं में आ रही परेशानियों, पूर्व सैनिकों की पेंशन की समस्याओं, पूर्व सैनिकों के अनुभवों और उनकी सेवाओं को लाभ लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हर एक पूर्व सैनिक देश और समाज के लिए कुछ न कुछ योगदान देने के लिए तत्पर है।

अग्निवीरों का प्रशिक्षण उच्चतम स्तर का

राज्यपाल ने कहा कि अग्निवीरों का प्रशिक्षण और उनकी क्षमता उच्चतम स्तर की है, जिससे सेना में युवा ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने इस योजना को राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। यह न केवल सशस्त्र बलों में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएगी, बल्कि उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि अग्निवीरों को प्रशिक्षित करने वाले कई कमांडरों से वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने अग्निवीरों के जज्बे और प्रशिक्षण को अद्भुत बताया।

संग्रहालय का किया भ्रमण

इससे पहले राज्यपाल ने पश्चिम कमान के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाते संग्रहालय का भ्रमण किया। यहां उन्होंने संग्रहालय के दस्तावेजों, अभिलेखों और यादगार वस्तुओं का अवलोकन किया। इस ऐतिहासिक महत्व के संग्रहालय को देखकर कहा कि यह देखकर गर्व का अनुभव हुआ कि 21 में से 11 परमवीर चक्र इसी कमान को मिले हैं। उन्होंने वीर जांबाजों को नमन कर उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया।

राज्यपाल ने इस दौरान पश्चिम कमान मुख्यालय में स्थित वीर स्मृति स्थल पर जाकर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई पूर्व सैन्य अधिकारी और पूर्व सैनिक मौजूद रहे। राज्यपाल ने हरियाणा भ्रमण के दौरान माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश के नागरिकों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story