नैनीताल राजभवन में प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित हुई गर्वनर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता

नैनीताल राजभवन में प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित हुई गर्वनर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल राजभवन में प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित हुई गर्वनर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता


नैनीताल, 12 मई (हि.स.)। नैनीताल राजभवन के गोल्फ मैदान में आयोजित गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट-2024 में सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल लड़कों एवं ऑल सेंट्स कॉलेज लड़कियों में विजेता रहा है। सनवाल स्कूल लड़कों की श्रेणी में और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल लड़कियों की श्रेणी उपविजेता रहा।

रविवार को राजभवन गोल्फ मैदान में नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। अतिथियों ने कहा कि यह अच्छी बात है कि बड़ी संख्या में बच्चों ने गोल्फ टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। ऐसे आयोजनों से यहां की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा और वह देश और प्रदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।

बताया गया कि स्थानीय स्कूली बच्चों की गोल्फ के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें इस खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से बीती दो से दस मई तक इस प्रतियोगिता के लिये बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story