राज्यपाल ने अटल जी को किया याद
देहरादून, 25 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सोमवार को राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय राजनीतिक पटल पर मूल्यों व आदर्शों की अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सुशासन की नींव और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए उनके किए गए कार्य अतुलनीय है। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान और समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।