राज्यपाल ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प


देहरादून, 17 सितम्बर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

राज्यपाल ने कहा कि मां के प्रति सम्मान और धरती के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का यह एक छोटा सा प्रयास है। राज्यपाल ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और प्रधानमंत्री की इस मुहिम में सहभागी बनें। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन और अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया ने भी ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story