राज्यपाल से मंत्री, अधिकारियों और कुलपतियों ने की भेंट
देहरादून, 01 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से नव वर्ष 2024 के अवसर पर राजभवन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने भेंट कर नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व राज्यपाल से प्रदेश के वरिष्ट अधिकारियों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित राजभवन के अधिकारियों ने भेंट कर नव वर्ष की बधाइयां दी। राज्यपाल ने भी सभी को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को नए साल में नए संकल्प के साथ उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधू, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार सहित वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारीण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।