राज्यपाल गुरमीत सिंह 5 नवम्बर को रीठा साहिब में करेंगे अरदास
चंपावत, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह 5 नवंबर (बुधवार) को चंपावत जिले के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब का दौरा करेंगे। वे अपने एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे।
अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी ने बताया कि राज्यपाल का आगमन सुबह 11:10 बजे गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब के पास बने अस्थायी हेलीपैड पर होगा। वहां से वे सड़क मार्ग से सीधे गुरुद्वारा परिसर पहुंचेंगे। राज्यपाल गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में अरदास करेंगे और दर्शन करेंगे। इसके बाद वे हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और निर्धारित समय पर देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रशासन ने राज्यपाल के इस दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा, यातायात और स्वागत व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

