राज्यपाल गुरमीत सिंह का उत्तरकाशी दौरा: वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम और सेब महोत्सव में लेंगे हिस्सा
उत्तरकाशी, 23 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी जिले पहुंचेंगे। इस दौरान वह वाईब्रेंट विलेज धराली, नेलांग, जादुग, और बगोरी (हर्षिल) का दौरा करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल मंगलवार सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे और वहां सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद, वह पूर्वाह्न 11 बजे धराली होते हुए नेलांग और जादुग गांवों का भ्रमण करेंगे। शाम 5:45 बजे वापस हर्षिल लौटकर राज्यपाल वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
बुधवार को सुबह 9:30 बजे राज्यपाल हर्षिल में आयोजित सेब महोत्सव और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के अंत में वह पूर्वाह्न 11:30 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।