राज्यपाल ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
देहरादून, 16 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और शिल्प के देवता के रूप में पूजा जाता है और उन्हें प्राचीन काल का सिविल इंजीनियर भी माना जाता है। उनकी जयंती समाज में निर्माण, तकनीक और सृजन की महत्ता को उजागर करती है।
राज्यपाल ने विशेष रूप से शिल्पकारों, तकनीशियनों और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों को शुभकामनाएं दी, जिन्होंने देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।