राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी अक्षय तृतीया पर्व की शुभकामनाएं

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी अक्षय तृतीया पर्व की शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी अक्षय तृतीया पर्व की शुभकामनाएं


देहरादून, 09 मई (हि.स.)। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते कहा कि संपूर्ण पापों का नाश करने वाली और सभी सुखों को प्रदान करने वाला यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कामना की है कि मां लक्ष्मी की कृपा से सभी के जीवन में समृद्धि, सौभाग्य व सफलता का संचार हो एवं सबके अन्न, धन और विद्या में वृद्धि हो।

राज्यपाल ने 10 मई अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के भक्तिमय, सुगम व सुःखद चारधाम यात्रा की कामना की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रतिवर्ष बैशाख माह की तृतीया तिथि को मनाये जाने वाला यह पर्व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। मुख्यमंत्री ने यह पर्व हम सबके जीवन में सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए यह कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story