राज्यपाल ने दी छठ पर्व की बधाई
देहरादून, 18 नवम्बर (हि.स.)। राज्यपाल ने छठ पर्व की बधाई देते हुए भगवान सूर्य से प्रदेशवासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह पर्व भगवान सूर्य की पूजा के साथ-साथ नदियों और जल स्रोतों की साफ-सफाई और उनके संरक्षण के लिए भी प्रेरित करता है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अपने जारी संदेश में कहा कि छठ पर्व प्रकृति की पूजा का पर्व भी है। यह पर्व समाज के सभी लोगों आपस में मिलजुल कर रहने की सीख देता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।