सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि वापस नहीं लेगी सरकार, परिसर के भीतर होगी वाहनों की पार्किंग
देहरादून, 25 सितंबर (हि.स.)। राज्य सरकार सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि वापस नहीं लेगी। इसके साथ ही सरकार ने एकेडमी के लीज नवीनीकरण पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों और अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था विद्यालय परिसर के भीतर ही की जाएगी, ताकि मुख्य सड़क पर आमजन को यातायात की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से सेंट जोसेफ एकेडमी, देहरादून के भूमि और पार्किंग प्रकरण पर सचिव आवास, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और एमडीडीए के साथ बुधवार काे सचिवालय में बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। इस दौरान मुख्य सचिव ने आवास विभाग को सेंट जोसेफ एकेडमी के लीज नवीनीकरण पर नियमानुसार कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सेंट जोसेफ एकेडमी की ओर से विद्यार्थियों और अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था विद्यालय परिसर के भीतर करने के निर्देश दिए। आए दिन विद्यार्थियों और अभिभावकों के वाहनों से मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। आमजन को जाम से राहत मिले, इसे देखते हए वाहनों की पार्किंग विद्यालय परिसर में की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।