मुख्यमंत्री धामी बोले- खेल में नाम रोशन करने वाले युवाओं को सरकार देगी नौकरी
देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो युवा खेल में नाम रोशन करेंगे उन्हें सरकार सरकारी नौकरी देगी। लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह पहले हो जाना चाहिए था। पहले इस तरह का वातावरण नहीं था, लेकिन अब युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका होगा।
देहरादून में विभिन्न विभागों व पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2021 में खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति देने का वायदा किया था। आज वह धरातल पर उतर रहा है।
नियुक्ति पत्र देने का लगातार चल रहा सरकार का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में विभिन्न विभागों व पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र देने का सरकार का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। पिछले कई माह से प्रत्येक दिन नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम चल रहा है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि नवनियुक्त अभ्यर्थी अपनी नई सेवा और अधिक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर शुरू करें।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।