पीएमश्री योजना : मुख्य संदर्भदाता के लिए भारत सरकार दे रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण

पीएमश्री योजना : मुख्य संदर्भदाता के लिए भारत सरकार दे रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
पीएमश्री योजना : मुख्य संदर्भदाता के लिए भारत सरकार दे रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण


पीएमश्री योजना : मुख्य संदर्भदाता के लिए भारत सरकार दे रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण


- प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय स्तर तक पहुंचाने के लिए निर्देश

देहरादून, 06 मई (हि.स.)। पीएमश्री योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के क्षमता संवर्धन के लिए स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय, भारत सरकार की निदेशक डॉ. प्रीति मीना व समग्र शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक एवं विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोमवार को मुख्य संदर्भदाता के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मध्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव विपिन कुमार ने प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय स्तर तक पहुंचाने तथा विद्यालय के विकास में भागीदारी निभाने के लिए निर्देशित किया। पीएमश्री योजना के अंतर्गत भारत सरकार से आई प्रशिक्षण टीम छह से आठ मई तक संदर्भदाताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण देगी।

डॉ प्रीति मीना ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समस्त संदर्भदाताओं को पीएमश्री स्कूल योजना के संबंध में जानकारी देने के साथ राज्य के मुख्य संदर्भदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने पर विस्तृत चर्चा की। पीएमश्री योजना के छह महत्पूर्ण स्तंभों का उल्लेख किया। साथ ही संदर्भदाताओं से प्रश्नोत्तर के माध्यम से पीएमश्री योजना के संबंध में जानकारी भी ली।

समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पीएमश्री विद्यालयों की प्रगति आख्या के संबंध में जानकारी दी। एनसीईआरटी की सदस्या प्रो. शरद सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ नीति की अनुसंशाओं को विद्यालय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story