राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर को मिली 100 एमबीबीएस सीटें

WhatsApp Channel Join Now


देहरादून, 24 दिसंबर (हि.स.)। उधमसिंहनगर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं अब और भी मजबूत होंगी। प्रदेश सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर को 300 बेड के चिकित्सालय और 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति दी है। इस निर्णय से तराई-भाबर क्षेत्र के साथ-साथ सीमांत, ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों के लोगों को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से क्षेत्र में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे गंभीर बीमारी, दुर्घटना या आपात स्थिति में मरीजों को अब दूर के शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि उधमसिंहनगर के सिडकुल क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों और श्रमिकों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज के संचालन से सीमांत क्षेत्रों के मरीजों को अन्य राज्यों में रेफर करने की मजबूरी कम होगी और हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज पर बढ़ते मरीजों के दबाव में भी कमी आने की उम्मीद है। साथ ही जनस्वास्थ्य कार्यक्रमों और आपदा प्रबंधन की व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में हर वर्ष 100 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध होने से चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर भी सृजित होंगे। इसके साथ ही नर्सिंग, पैरामेडिकल और अन्य सहायक सेवाओं से जुड़े रोजगार के अवसर बढ़ने से क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलने और पलायन में कमी आने की संभावना जताई गई है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story