हरियाणा दौरे पर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव प्रचार में बोले- पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही सरकार
देहरादून, 13 मई (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा 12 मई से हरियाणा और दिल्ली के चुनावी भ्रमण पर हैं। सोमवार को करन माहरा हरियाणा पहुंचे, जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा संग सिरसा लोकसभा क्षेत्र के भोटिया खेड़ा मानांवाली, खैराती खेडा, कुकडावाली आदि स्थानों पर चुनाव प्रचार कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है। जबकि भाजपा सरकारी तंत्र का उपयोग कर झूठे वादों तथा धर्म के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सत्ता में बैठी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। ईडी, सीबीआई जैसी देश की संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल राजनैतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।