गौला पुल की मरम्मत कार्य समय से पहले पूरा, यातायात सामान्य

WhatsApp Channel Join Now
गौला पुल की मरम्मत कार्य समय से पहले पूरा, यातायात सामान्य


हल्द्वानी, 30 अगस्त (हि.स.)। काठगोदाम के नरीमन चैराहे के पास स्थित गौला पुल की मरम्मत का कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा हो गया है। शुक्रवार दाेपहर तक पुल की मरम्मत का कार्य समाप्त हाे गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया है।

उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने 25 अगस्त को सूचना जारी की थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 के गौला ब्रिज पर मरम्मत कार्य के लिए 27 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस अवधि के दाैरान गाैला ब्रिज बंद रहेगा। पुलिस ने इस दाैरान वैकल्पिक रूट की याेजना भी जारी की थी।

हालांकि, कार्यदायी संस्थाओं ने पुल की मरम्मत चार दिन पहले ही पूरी कर ली, जिससे काठगोदाम से गौलापार, सितारगंज और यूपी के शहरों में जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story