गोर्खाली सुधार सभा ने किया सेना के परिवार के उत्पीड़न का विरोध
देहरादून, 20 फरवरी (हि.स.)। गोर्खाली सुधार सभा ने कुवांवाला में बासु थापा सैनिक के परिवार के साथ पुलिस द्वारा किए गये उत्पीड़न का विरोध किया है।
देहरादून प्रेस क्लब में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बासु थापा ने कहा कि उनके पुलिस ने उत्पीड़न किया है। उनके बूढे माता पिता और परिवारजनों को गाली गलौच कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जगराज सिंह मान और थापा परिवार के बीच न्यायालय में मुकद्दमा विचाराधीन है,लेकिन न्यायालय का फैसला आने से पूर्व ही उत्पीड़न की कार्रवाई की गयी।बासु थापा भारतीय सेना में कार्यरत हैं।
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा आज हमारे गोर्खा सैनिक परिवार पर जिस तरह की ये कार्रवाई की है। सुधार सभा इसकी भर्त्सना करती है।साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि इस खबर का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकार वार्ता में गोर्खाली सुधार सभा के समस्त पदाधिकारीगण एवं मीडिया प्रभारी प्रभा शाह मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।