गोलवलकर के जन्मदिवस को राष्ट्रीय साहित्य बिक्री दिवस के रूप में मनाया गया
नैनीताल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के जन्मदिवस को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय साहित्य बिक्री दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर नगर के तल्लीताल डांठ पर राष्ट्रीय साहित्य के बिक्री स्टॉल लगाया गया और यहां संघ परिचय, डॉ हेडगेवार, वीर सावरकर की जीवनी और भारत की महान नारियां, प्रेरक बाल कथाएं, पर्यावरण प्रेमी, हिंदू दृष्टि, उत्तराखंड की महान विभूतियां, परमवीर चक्र प्राप्त विभूतियां व श्रीराम का साहित्य आदि उपलब्ध कराया गया।
आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख नवीन भट्ट ने बताया कि संघ के द्वितीय सरसंघचालक की जयंती को संघ साहित्य बिक्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जीवन से स्वयंसेवको को नई दिशा मिलती है। बुक स्टॉल का शुभारम्भ नगर कार्यवाह उमेश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि संघ साहित्य समाज की वैचारिक गरीबी दूर कर सामाजिक समरसता का निर्माण करता है। समस्त समाज राष्ट्रभक्त हो ऐसा प्रयास करता है। इस अवसर पर संघ के नगर विस्तारक कमलेश, नगर प्रचार प्रमुख चंदन जोशी, पंकज भट्ट, दीपक मेलकानी व भावेश सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।