वादकारियों को कोर्ट-कचहरी की भागदौड़ से मुक्ति दिलाएगी 'विशेष लोक अदालत'

वादकारियों को कोर्ट-कचहरी की भागदौड़ से मुक्ति दिलाएगी 'विशेष लोक अदालत'
WhatsApp Channel Join Now
वादकारियों को कोर्ट-कचहरी की भागदौड़ से मुक्ति दिलाएगी 'विशेष लोक अदालत'


- उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से तीन अगस्त तक लगेगी विशेष लोक अदालत

देहरादून, 01 जून (हि.स.)। विशेष लोक अदालत वादकारियों को कोर्ट-कचहरी की भागदौड़ से मुक्ति दिलाएगी। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में आगामी 29 जुलाई से तीन अगस्त तक ‘विशेष लोक अदालत’ का आयोजन किया जाएगा। सुलह-समझौते वाले मामले को प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की सचिव सीमा हुंमराकोटी ने बताया कि विशेष लोक अदालत में लंबित फौजदारी मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, पारिवारिक संबंधों पर आधारित मामले, शैक्षणिक व सेवा संबंधी मामले, सिविल वाद व अन्य वादों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। जिन वादकारियों के वाद उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं और जो अपने वादों का आपसी सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण कराना चाहते हैं, वे 28 जुलाई तक अपने वादों को आवश्यक रूप से उच्चतम न्यायालय में सूचीबद्ध करवा लें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वादकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0135-2520873 अथवा ई-मेल आईडी dehradundlsa13@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story