गढ़वाल विवि का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया

गढ़वाल विवि का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
गढ़वाल विवि का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया


नई टिहरी, 01 दिसंबर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाही थौल में विवि के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के 50 साल शानदार रहे हैं। कई उपलब्धियों को इस दौरान अपने नाम किया है।

एसआरटी परिसर में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती पर कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर हुई। विश्वविद्यालय के 1973 में स्थापना से लेकर आज तक 50 वर्ष पूर्ण होने पर परिसर में शिक्षकों-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ अनुराधा बदनी, प्रोफेसर बीना ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के 50 वर्ष के सफरनामे पर अपने विचार व्यक्त कर कई अहम जानकारियां दी। परिसर के पूर्व निदेशक प्रो डी एस कैंतुरा, प्रो डीएस बागड़ी तथा प्रभारी निदेशक प्रो एनके अग्रवाल ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय से विभिन्न क्षेत्रों के तहत राजनीतिक, शैक्षणिक, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में विश्वविद्यालय के पिछले 50 सालों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट वैज्ञानिक, खिलाड़ी, अधिकारी राज्य और देश को दिए हैं। स्वर्ण जयंती पर एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनोरंजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story