गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की हुई बैठक
हल्द्वानी, 09 दिसंबर (हि.स.)। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति से जुड़े डंपर स्वामियों की आज हाइडिल चौराहा स्थित वुडपेकर के पीछे बैठक हुई, जिसमें राजपुरा शीशमहल गौला गेट के समस्त वाहन स्वामी उपस्थित रहे।
इसमें 11 तारीख को होने वाली महा रैली को लेकर चर्चा हुई, जिसमें फिटनेस के निजीकरण के विरोध जीपीएस का विरोध गौला को प्राइवेट सेक्टर में दिए जाने का विरोध और गौला से जुड़े डंपरों का खान विभाग में पंजीकरण करने के विरोध में भी चर्चा हुई। इसके लिए वक्ताओं ने एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम किसी भी सूरत में गौला का निजीकरण नहीं होने देंगे। डंपरों की प्राइवेट सेक्टर में फिटनेस नहीं करेंगे और जिस तरह हर वर्ष की भांति गौला में गाड़ी की फिटनेस होती है उसी तरह फिटनेस की जाये। हर वर्ष सरकार कुछ ना कुछ नए नियम बनाकर गौला से जुड़े डंपर स्वामियों का उत्पीड़न कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में समिति के राजेंद्र सिंह बिष्ट ,रमेश जोशी,जीवन कबाड़वाल, धर्मेंद्र सिंह मेहरा, विजय बिष्ट, दिगंबर रावत, पंकज दानू, इंद्र दयाल, मनोज बिष्ट, रोहित शाह, योगेंद्र बिष्ट, एनडी तिवारी, नीरज नेगी, बीसी जोशी, गोकुल पपोला राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।