विधानसभा अध्यक्ष बोलीं- नई पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव रखेगी ग्रीन एनर्जी

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष बोलीं- नई पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव रखेगी ग्रीन एनर्जी


देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। 93.5 रेड एफएम उत्तराखंड की ओर से लोकपर्व हरेला के अवसर पर शनिवार को हिमालयन कल्चरल सभागार में 'गो ग्रीन सीजन 2 ग्रीन एनर्जी एक्सपो' का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि ग्रीन एनर्जी न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखती है। हमें इस दिशा में अधिक जागरूक और सक्रिय होना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने रेड एफएम की ओर से हरेला पर्व पर उत्तराखंड में एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरेला के अवसर पर पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उन्हें बचाना भी है। प्रकृति संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने एक्सपो में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और नवाचारी तकनीकों व परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उत्तराखंड को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैंट विधायक सविता कपूर सहित विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, उद्यमी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story