बजट में दिखी नए उत्तराखंड की झलक, स्मार्ट बनेंगे शहर

बजट में दिखी नए उत्तराखंड की झलक, स्मार्ट बनेंगे शहर
WhatsApp Channel Join Now
बजट में दिखी नए उत्तराखंड की झलक, स्मार्ट बनेंगे शहर


- अवस्थापना सुविधा, सुदृढ़ीकरण के साथ विभिन्न परियोजनाएं अब पकड़ेंगी रफ्तार

देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड को सशक्त बनाने को संकल्पित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में नए उत्तराखंड की झलक दिखी। मुख्यमंत्री ने अपनी तिजोरी से शहरी विकास के लिए 2565 करोड़ रुपये प्रदेश को दी है। इससे प्रदेश के शहर और स्मार्ट बनाए जाएंगे।

उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए शहरी विकास, नगर निकाय को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने सशक्त उत्तराखंड का संकल्प दोहराने के साथ बजट में शहरी विकास को प्राथमिकता दी है। ऋषिकेश नगर एकीकृत शहरी अवस्थापना विकास परियोजना के अंतर्गत 27 करोड़ रुपये, नगरीय अवस्थापना का सुदृढीकरण (एडीबी) के लिए 150 करोड़, अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 130 करोड़, नगरीय अवस्थापना का सुदृढ़ीकरण (हल्द्वानी एवं अन्य शहर) के लिए 109 करोड़, नगरीय पेयजल व जलोत्सारण योजनाओं के निर्माण के लिए 100 करोड़, पेयजल विभाग में केएफडब्ल्यू परियोजना के लिए 100 करोड़, अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन फेज-2 के लिए 100 करोड़, मध्यम श्रेणी के नगर निकायों में शहरी अवस्थापना विकास फेज-2 के लिए 60 करोड़, मलिन बस्ती विकास व नगरीय अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़, स्मार्ट सिटी योजना (50 प्रतिशत राज्यांश) के लिए 46.05 करोड़ का प्रावधान किया है।

नागरिकों के स्वास्थ्य का भी ख्याल-

ऋषिकेश शहर के एकीकृत विकास के लिए केएफडब्ल्यू परियोजना के लिए 27 करोड़, गैरसैंण में अवस्थापना कार्य के लिए 20 करोड़, ग्रीन फील्ड व ब्राउन फील्ड सिटी निर्माण के लिए 20 करोड़, नगर पालिकाओं में पार्क व ओपन जिम की स्थापना के लिए पांच करोड़ का प्रावधान किया है। पार्क व ओपन जिम बनने से बच्चे हो या युवा अथवा बुजुर्ग सभी को लाभ मिलेगा। खुले वातावरण में जहां बुजुर्ग मार्निंग वॉक कर सकेंगे वहीं ओपन जिम से युवा फिटनेस पर ध्यान देंगे और स्वस्थ बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story