गांधी जी की प्रतिमा से चश्मा हुआ दोबारा चोरी
हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। भेल (बीएचईएल) उपनगरी स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा पर लगा चश्मा एक बार फिर से चोरी हो गया।
भगत सिंह चौक के समीप प्रवेश द्वार के निकट गांधी उद्यान में गांधी जी की एक प्रतिमा लगी हुई है। इस उद्यान की देखरेख भेल प्रबंधिका करती आ रही है। इस प्रतिमा से तीन माह पूर्व भी गांधी जी का चश्मा और लाठी चोरी हो गया था। जब यह समाचार अखबारों में छपा तो भेल प्रबंधिका ने चश्मा और लाठी लगा दिया था। इसके बाद गेट पर ताला लगाने के साथ सामने के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवा दिया। बावजूद इसके फिर से कोई सिरफिरा गांधी जी की मूर्ति से चश्मा उतार कर ले गया। देखरेख के अभाव मे बदहाल हो चुके उद्यान का गेट खुला दिखा तो किसी व्यक्ति ने इस बात की सूचना भेल प्रबंधन को दी थी ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

